नए डीपीओ शिवचंद्र बैठा को मिला स्थापना शाखा का प्रभार

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शेखपुरा से स्थानांतरित होकर आए शिक्षा विभाग के नए डीपीओ शिवचंद्र बैठा को डीईओ सुनयना कुमारी ने डीपीओ स्थापना शाखा की जिम्मेदारी दी है। डीईओ ने डीपीओ स्थापना रमेश पासवान को स्थापना शाखा से हटा दिया है। डीईओ ने आदेश जारी कर डीपीओ स्थापना रमेश पासवान को योजना एवं लेखा शाखा की जिम्मेदारी दी है। योजना एवं लेखा डीपीओ मंजुला मिश्रा को विभाग ने पटना जिले में प्रतिनियुक्ति कर दिया है। डीईओ ने दोनों पदाधिकारियों को शीघ्र शाखा का प्रभार आदान प्रदान करने का निर्देश दिया है। जानकारी हो कि शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रतिनियोजन एवं अन्य मामले को लेकर हमेशा विवादों में रहा। डीईओ सुनयना कुमारी और डीपीओ रमेश पासवान के बीच विभागीय पत्रों की लड़ाई भी खूब होती रही। बताया जाता कि शिवचंद्र बैठा को वरीयता के आधार पर स्थापना का प्रभार दिया गया है। नए डीपीओ के सामने शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान करने एवं उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की चुनौती होगी।

लखीसराय बाइपास व कुंदर बराज 15 मार्च को जनता के लिए होगा समर्पित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार