मिन्हाज हत्याकांड में मां ने दी गवाही, आज फिर होगा जिरह

सिवान । एडीजे छह जीवन लाल की अदालत में मंगलवार को राजद नेता मिन्हाज हत्याकांड के मामले में घटना की सूचक मृतक की मां जहान आरा ने कोर्ट में गवाही दी। गवाह का आंशिक जिरह अधिवक्ता शंभू सिंह ने किया। बुधवार को पुन: गवाह का जिरह किया जाएगा। इस मामले में मृतक की माता ने राजा खान, अफरोज खान, फैसल खान, याकूब खान, अलीयास खान, राजन उफऱ् सोनू व दानिश खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के दौरान अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया था। इस घटना के मुख्य अभियुक्त राजा खान की हत्या हो चुकी है। गवाह ने घटना का समर्थन करते हुए कहा कि मेरा पुत्र दो मंजिला मकान पर अपने कमरे में सो रहा था। इसी दौरान 28 जुलाई 2017 की मध्य रात्रि अपराधियों ने छत पर चढ़कर उसे गोली मार कर हत्या कर दी थी। गोली की आवाज सुनकर मेरी पुत्री जगी व अपने खिड़की के माध्यम से उसने

जिले में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से फसल को नुकसान यह भी पढ़ें
अपराधियों को भागते हुए देखा। इसके बाद बाहर निकलने की कोशिश तो बाहर के सभी दरवाजे बंद थे। गोली की आवाज व हल्ला सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए, इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मृतक की मां ने अपने गवाही में कही है कि पुलिस ने कारबाइन, 10 लीटर पेट्रोल, बम, रस्सी, रॉड व तीन गोलियों का खोखा बरामद किया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार