निबंधन कार्यालय में ई-स्टांप का डीएम ने किया उदघाटन

संवाद सहयोगी, खगड़िया : निबंधन कार्यालय में जनहित को देखते हुए मंगलवार को डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा ई-स्टांप का उदघाटन किया गया। मौके पर सब रजिस्टार ऋषि कुमार सिन्हा, गोगरी के सब रजिस्टार अजय कुमार झा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने लोगों से अपील की, कि, अब वे बिना परेशानी के ई-स्टांप सुविधा का लाभ लेकर समय की बचत कर सकते हैं। डीएम द्वारा कहा गया कि यदि एक सौ का ई स्टांप लेते हैं तो एक सौ ही देना हैं। इसमें कोई यदि अधिक पैसे की मांग करते हैं तो सीधे इसकी शिकायत कर सकते हैं। इससे पहले बैंक में चलान जमा करने में खासे परेशानी होती थी। सब रजिष्टार ऋषि कुमार सिन्हा ने कहा कि संबंधित लोग एक हजार के ऊपर का स्टांप लेते हैं तो उन्हें आधार कार्ड देना होगा। इससे लोगों को यह लाभ होगा कि वे एसएचसीआइएल के काउंटर पर कैश, चेक जमा करके ई-स्टांप की खरीद कर सकते हैं। यह भी फायदा होगा कि बैंक में लिक फेल के झमेले से निजात मिलेगी। बैंक की बंदी पर भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। ग्राहक खुद अर्जी देकर इसका फायदा उठा सकते हैं। हालांकि बैंक में चलान जमा करने की सुविधा को भी जारी रखा गया है।

हवा हवाई है बिहार सरकार की बजट यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार