प्रयोगशाला उपकरण-उपस्कर मामले में उप विकास आयुक्त सख्त

बक्सर। जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों प्रयोगशाला उपकरण एवं उपस्करों के क्रय में हुई अनियमितता को लेकर उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने सख्त रवैया दिखाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा द्वारा उपयोगिता की जांच से संबंधित रिपोर्ट पर डीडीसी ने आपत्ति जताई है। साथ ही स्पष्ट मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

डीईओ को प्रेषित पत्र में उप विकास आयुक्त ने कहा है कि जिला अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरणों एवं उपस्करों के क्रय में अनियमितता के संबंध में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है। परंतु, संबंधित विद्यालयों द्वारा जमा की गई उपयोगिता एवं अभिश्रवों की जांच किए जाने के बावजूद संबंधित जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से मंतव्य अंकित नहीं है। इस परिस्थिति में डीडीसी ने जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने में अत्यधिक विलंब एवं अस्पष्ट मंतव्य के साथ अपूर्ण जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही जिले में संबंधित मद में राशि के आवंटन के बावजूद अब तक उपस्करों एवं प्रयोगशाला उपकरणों का क्रय नहीं करने वाले तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने वाले विद्यालयों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ताकि, अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। यहां बता दें कि उप विकास आयुक्त द्वारा इसमें बरती गई अनियमितता की जांच काफी दिनों से की जा रही है। यह बात और है कि अभी तक जांच का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। नए जिलाधिकारी के आने के बाद अब लगता है इस जांच को भी मुकाम मिल जाएगा। बहरहाल, डीडीसी द्वारा सख्त रवैया अपनाए जाने के बाद विभाग समेत हेडमास्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
दो दिनों की भारी वर्षा से दलहनी फसलों को नुकसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार