शांतिपूर्ण माहौल में दो दिवसीय उर्स संपन्न

फोटो- 26 केएसएन 63

- बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंदों ने की चादरपोशी
संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंर्तगत पनासी शरीफ में दो दिवसीय उर्स-ए-नसीरी मंगलवार अलसुबह को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। दो दिवसीय उर्स में हजारों की तादाद में जुटे अकीदतमंदों ने अल्हाज मुफ्ती नसीरुद्दीन अशरफी के मजार-ए-पाक पर फातेहा व चादरपोशी कर मन्नतें मांगी। मौके पर नसीरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जलीश अख्तर नसीरी व डॉ. सौहैब अख्तर नसीरी ने बताया कि दो दिवसीय उर्स-ए-नसीरी गत 23 वर्षो से लगातार 10 व 11 फाल्गुन (बांग्ला) को आयोजन किया जाता है। जिसमें हिन्दुस्तान के विभिन्न स्थानों से मुस्लिम धर्मगुरू उपस्थित होकर हदीस व कुरान की रौशनी में लोगों को इस्लाम धर्म के बारे जानकारियां दी गई।
दहेज की मांग को ले विवाहिता को घर से निकाला यह भी पढ़ें
मुफ्ती जुल्फिकार अहमद अशरफी ने बताया कि उर्स में बाहर से आए मुस्लिम धर्म गुरुओं के द्वारा जलसे को खिताब किया गया। हालांकि खराब मौसम व बूंदाबांदी बारिश के बीच इस कड़ाके की ठंड में भी जियारत को बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचे। जलसे को ताजुल ओलिया डॉ. जलालुद्दीन अशरफ, मो. हसन अशरफ व मुफ्ती जुल्फिकार अहमद अशरफी सहित क्षेत्रीय उलेमा ने अपने अपने अंदाज में हदीस-ए-मुस्तफा के रौशनी में खिताब किया। जलसा में भीड़ के मद्देनजर पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सदल बल के साथ मुस्तैद दिखे। डॉ. जलीस अख्तर नसीरी ने बताया कि इस दो दिवसीय उर्स ए नसीरी में हर साल निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार