जालसाजों ने खाता से उड़ाए 49,710 रुपये

हाजीपुर । जालसाजों ने युवक के खाते से 49,710 रुपये निकाल लिए। इससे संबंधित शिकायत बुधवार को जुड़वानपुर थाना पहुंचा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जुड़ानपुर थाना क्षेत्र के चकसिगार पंचायत निवासी अरविंद कुमार पिता राजेंद्र राम ने बताया कि कच्ची दरगाह सेंट्रल बैंक में खाता है। मंगलवार की सुबह 9:30 बजे फोन आया। फोन पर कहा गया कि राघोपुर सीओ कार्यालय से बोल रहा हूं। यहां से सभी बीएलओ के कार्य का भुगतान किया जा रहा है। कहा गया कि आप के द्वारा किए गए बीएलओ के कार्य का भुगतान करना है। एटीएम कार्ड का फोटो मांगा और एक एप एनी डेस्क डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड होने के बाद फोन करने वाले ने कहा कि एप के माध्यम से पैसा भेज रहे हैं। इसी दौरान उसके खाते से 49,710 रुपये निकाल लिए। बाद में नाम पूछने पर उसने अपना नाम अविनाश कुमार तथा सीओ का पीओ बताया। अरविद का कहना है कि उसकी बातों से संदेह हुआ। इसी बीच उसके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आने लगा। तब मुझे पूरा संदेह हुआ कि उसका पैसा जालसाज द्वारा निकाला जा चुका है। अरविद ने तुरंत अपने मोबाइल का नेट बंद कर दिया और इसकी सूचना बैंक को दी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार