अब कम बिजली खपत की शर्त पर पास होगा भवन का नक्शा

सहरसा। तेजी से बन रहे आलीशान भवनों में बिजली की खपत रोकने के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत ब्यूरो ऑफ इनर्जी एफीशिएंसी ने बिहार में ऊर्जा संरक्षण कोड (ईसीबीसी) लागू होने जा रहा है। इस कोड की जानकारी देने हेतु बुधवार को विकास भवन सभागार में भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद, बिजली विभाग, वुडको आदि के भवन निर्माण में लगे विशेषज्ञों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त राजेश कुमार की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर राणा प्रताप पोडार व रायन इब्राहिमी ने नए कोड की जानकारी दी। बताया कि इसके तहत कम-से-कम बिजली खपत की शर्त के साथ भवन निर्माण का नक्शा पास होगा। नक्शा पास करने के लिए यह जिक्र करना होगा कि भवन में कितने किलोवाट का कनेक्शन लिया जाएगा। इसीबीसी लागू होने के बाद भवन का नक्शा इस तरह होगा कि उससे बिजली की बचत होगी। बिजली बचाने के लिए चार श्रेणी तय की गई है। सामान्य श्रेणी में 25 प्रतिशत बिजली की बचत होगी, दूसरी श्रेणी प्लस बिल्डिग की होगी, जिसमें 35 प्रतिशत, तीसरी श्रेणी सुपर ईसीबीसी होगी, जिसमें 50 प्रतिशत तक तथा ईसीबीसी का अंतिम विकल्प नेट जीरो विल्डिग की है। इसके तहत बननेवाले भवनों में एक भी यूनिट बिजली की खपत नहीं होगी। कहा कि नेट जीरो बिल्डिग की श्रेणी का भवन इस प्रकार होगा, जिसके कमरे में बिजली की जरूरत ही नहीं होगी। मौके पर संबंधित विभागों के अभियंता मौजूद रहे।

भाजपा मंडल कार्यसमिति का हुआ गठन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार