दहेज की मांग को ले विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पोठिया थाना क्षेत्र निवासी महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल वालों द्वारा घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसपी कुमार आशीष के पास जा पहुंची। एसपी के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता नूर बानू की शादी तीन वर्ष पूर्व पोठिया थाना क्षेत्र के मटियाभिटा गांव निवासी सफीकुर रहमान पिता आवेदुर रहमान से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक सब ठीक रहा। इस दौरान पीड़िता ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन इसके बाद पति सफीकुर रहमान, ससुर आबेदुर रहमान, देवर हासिबुर रहमान, नूर बानो आदि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। मायके से दो लाख लाने के लिए गालीगलौज करते थे। विरोध करने पर पति ने उसे कमरे से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता घर के बरामदे में शरण ले ली। गत 20 फरवरी को एकबार फिर से पति और ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। जिसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के बाद से पीड़िता ने मायके में शरण ले ली और बुधवार को एसपी से मिलकर शिकायत की।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार