चिकित्सक से दस लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार

सिवान । थाना क्षेत्र के मैरवा धाम रोड में स्थित सत्यम मेटरनिटी सेंटर के संचालक सह चिकित्सक को फोन कर दस लाख की रंगदारी मांगे मांगने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चिकित्सक से इंटरनेट कॉल के माध्यम से 21 फरवरी को रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी देने में असमर्थता व्यक्त करने पर इसके अगले दिन ही नकाबपोश अपराधियों द्वारा सत्यम मेटरनिटी सेंटर पर धावा बोल दिनदहाड़े फायरिग की गई थी। हालांकि फायरिग में कोई घायल नहीं हुआ था।  यह फायरिग दहशत पैदा करने के लिए की गई थी। मामले में पहले डर से चिकित्सक ने दबाने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने आरक्षी अधीक्षक को इसकी सूचना दी। इसके बाद से ही मैरवा पुलिस अपराधी का पता करने में जुटी हुई थी। पुलिस ने दो दिन पहले  मझौली चौक और हॉस्पिटल मोड़ के बीच स्थित दो जगहों पर छापेमारी कर दो युवकों को उठाया था। दो दिनों तक पूछताछ के बाद एक युवक को छोड़ दिया गया। वहीं मझौली रोड के विशाल सिंह को पुलिस ने  पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया।  थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के मुताबिक विशाल सिंह ने सत्यम मेटरनिटी सेंटर के संचालक से दस लाख की रंगदारी मांगने और नहीं मिलने पर दो राउंड की गई फायरिग में संलिप्ता स्वीकार कर ली गई है। वही मैरवा थाना कांड संख्या 363/ 18 के तहत आ‌र्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर व्यवसायी व  चिकित्सक दहशत में हैं हालांकि इसकी गिरफ्तारी के बाद चिकित्सक ने राहत की सांस ली है।

नियोजित शिक्षकों ने मांगों को लेकर सपरिवार दिया धरना यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार