जन अधिकार छात्र परिषद की बैठक आयोजित

सुपौल: जन अधिकार छात्र परिषद की बैठक शुक्रवार को बीएसएस कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि छात्रहित को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि ऑनलाइन एडमिशन के लिए पार्टी की ओर से साइबर कैफे की सेवा मुफ्त में प्रदान की जाएगी। ताकि गरीब, दलित छात्र को नामांकन करने में कोई असुविधा न हो। इसके अलावा ओबीसी छात्रावास में पार्टी द्वारा प्रत्येक दिन न्यू•ा पेपर मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी ने कहा कि महाविद्यालयों में नियमित रूप से क्लास चले इसके लिए जनअधिकार पार्टी आवाज को बुलंद करेगी। कहा कि ओबीसी छात्रावास में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चापाकल तथा पंखा की जरूरत को देखते हुए पार्टी गंभीर है। बैठक में मुकेश यादव, राजेश कुमार, राहुल कुमार अजय कुमार, ललन कुमार, दिलखुश कुमार, राहुल कुमार, रोशन कुमार, अरविद कुमार, अमित कुमार, सुमन कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार