नवीन के निधन से जिले में शोक की लहर

अरवल। पत्रकार नवीन कुमार के असामयिक निधन पर यहां के पत्रकारों के साथ राजनीतिक दल के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। घटना की खबर सुनकर लोग उनके पैतृक घर पर पहुंच कर स्वजनों को सांत्वना दी। इधर पत्रकारों के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने परिजनों को हर परिस्थिति में साथ रहने का आश्वासन दिया। लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव सत्येंद्र रंजन ने कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत के साथ ही समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है। सरकार से पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी एवं 25 लाख रुपए मुआवजे दिए जाने की मांग भी की। भाजपा नेता पीयूष कुमार ने कहा कि उनके असामयिक निधन से समाज को काफी क्षति हई है । शोक व्यक्त करने वालों में हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ,विश्व हिदू परिषद के जितेंद्र शर्मा, लोजपा के उमेश सिंह यादव ,पपु सिंह ,पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, रौशन पटेल , नर्मदेश्वर पटे, श्रमिक संघ के अजय विश्वकर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

स्वजनों के साथ धरना पर बैठे हड़ताली शिक्षक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार