कार्रवाई की डर से दूसरे दिन बढ़ी परीक्षकों की संख्या

सिवान । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 की कॉपियों की जांच बुधवार से शिक्षकों के हड़ताल के बीच दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन केंद्रों पर परीक्षकों की संख्या बढ़ी। हालांकि कई वित्तरहित व हाई स्कूल में नियोजित शिक्षकों ने योगदान नहीं किया। इसमें योगदान नहीं करने वाले 348 शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने मूल्यांकन केंद्रों से रिपोर्ट लेने के बाद विभाग को सूची भेज दी। दूसरे दिन करीब तीन सौ शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी जारी रही। इसमें स्कूल व शिक्षकों के नाम के साथ आवेदन संबंधित थानों को भेजा जा रहा है। वहां प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। गौर करने वाली बात है कि जिले में पांच मूल्यांकन केंद्रों पर 657 शिक्षकों को परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसमें तीन सौ से अधिक शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर अपना योगदान कर कार्य शुरू कर दिया है। शहर के विद्या भवन महिला कॉलेज, प्रभावती देवी महिला कॉलेज, डीपी राय इंटर कॉलेज, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज व डीएवी हाई स्कूल केंद्र को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जहां करीब दो लाख 93 हजार कॉपियों की जांच होनी है। इधर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल वापस नहीं लेने की बात पर अडिग हैं।

मो. शहाबुद्दीन के तीन मामलों की हुई सुनवाई यह भी पढ़ें
क्या कहते हैं अधिकारी
शिक्षकों की हड़ताल पर जाने से मूल्यांकन कार्य पर खास असर नहीं है। विभागीय निर्देशानुसार शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। अब सड़क पर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार भी करने का आदेश पटना से सभी पुलिस अधीक्षकों को मिल चुका है। जिन शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज होगी। उनको पुलिस गिरफ्तार भी करेगी।
चंद्रशेखर राय, डीईओ सिवान।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार