समन्वयक की कार्यशैली के विरुद्ध सेविकाओं ने खोला मोर्चा

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत प्रखंड समन्वयक बृजेश कुमार वीर की कार्यशैली के विरोध में हवेली खड़गपुर क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने मोर्चा खोलकर इनकी कार्यशैली से पदाधिकारियों को अवगत कराया है। छह दर्जन सेविकाओं ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंपा। सेविकाओं ने कहा कि सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत प्रखंड समन्वयक बृजेश कुमार वीर द्वारा मोबाइल ऐप प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ अपशब्द बातें करता है। साथ ही धमकी भी दी जाती है कि यदि मेरी शिकायत किसी से करोगी तो चयन मुक्त करवा देंगे। इसी क्रम में एक फरवरी को सेविका मोबाइल प्रशिक्षण के लिए ऑफिस आई थी। उसी दिन भी प्रखंड समन्वयक बृजेश कुमार वीर द्वारा गाली-गलौज व अमर्यादित शब्द का प्रयोग सेविकाओं के साथ किया गया था। हम सबों को प्रखंड समन्वयक बुरी नजर से ही देखते हैं। मोटी रकम की भी मांग करते हैं। सेविकाओं ने उन्हें कार्यालय से हटाने की मांग डीएम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तथा एसडीओ हवेली खड़गपुर से की है। ताकि हम लोग कार्यालय में निर्भीक होकर आ सकें। आरोप के संबंध में बाल विकास कार्यालय में कार्यरत प्रखंड समन्वयक बृजेश कुमार वीर ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि मैं अभी मीटिग में हूं अभी बात नहीं करूंगा। इधर मामले को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शोभा रानी ने बताया कि सेविकाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें आरोप काफी गंभीर है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गरीबों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम चला रहा है सन्नी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार