नौ पीएचसी के प्रभारी, सहायक व एएनएम के वेतन भुगतान पर रोक

बेगूसराय। गुरुवार को कारगिल विजय भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम अरविद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित 19 सूचकांकों की बिदुवार समीक्षा की गई। जिसमें जनवरी में किए गए कार्य की विभिन्न पोर्टलों पर अपलोड डाटा की समीक्षा की गई। इस क्रम में डीएम ने कमजोड़ परफॉर्मेंस वाले नौ पीएचसी के संबद्ध प्रभारी, पदाधिकारियों, सहायक तथा एएनएम के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने बताया कि प्रमुख रूप से स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, कन्या उत्थान योजना, माता एवं बच्चों को दी गई सेवा, एनिमियां मुक्त भारत की समीक्षा के साथ वेब पोर्टल पर अपलोड किए गए प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। 19 सूचकांक के अनुसार प्राप्त रैकिग में प्रथम गढ़पुरा, द्वितीय स्थान पर मंसूरचक एवं तीसरे स्थान पर बछवाड़ा रहा है। वहीं न्यूनतम प्राप्तांक वाले नौ प्रखंडों 16वें स्थान पर डंडारी, 17वें स्थान पर चेरिया बरियारपुर एवं 18वें स्थान पर शाम्हो अकहा कुरहा रहा। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य आरसीएच वेब पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले 18 प्रखंडों में से नौ प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड मूल्यांकन सह अनुश्रवण सहायक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं सभी एएनएम का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का आदेश डीएम ने दिया। इन प्रखंडों में चेरिया बरियारपुर, सदर प्रखंड, भगवानपुर, बछवाड़ा, मटिहानी, बखरी, वीरपुर, शाम्हो एवं डंडारी है। प्रथम स्थान पाने वाले गढ़पुरा के प्रभारी डॉ. रामकृष्ण एवं बीएचएम मो. इमरान की सराहना की गई। इस मौके पर सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसएमओ डॉ. गीतिका शंकर कई सीडीपीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सीएस डॉ वर्मा, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा, डीपीएम शैलेश चन्द्र, एसीएमओ डॉ. विरेश्वर प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार, जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी राजन सिन्हा, प्रभारी डीसीएम कुणाल कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक विश्वजीत वर्मा के अलावा यूनिसेफ, केयर इंडिया, पिरामल फाउंडेशन के अधिकारी व अन्य विभागीय कर्मी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार