बिहार ने यूपी को 4-0 से पराजित कर फाइनल में बनाई जगह



रोहतास। प्रखंड के मोथा खेल मैदान पर आदर्श युवा क्लब द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच गुरुवार की शाम बिहार व यूपी एकादश के बीच खेला गया । जिसमें बिहार की टीम ने एक तरफा मुकाबले में यूपी एकादस को 4-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली । उद्घाटन पूर्व विधायक अरुण सिंह, पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह व समाजसेवी लालबाबू सौंडिक ने संयुक्त रूप से गेंद को कीक कर किया । बिहार की ओर से जेएफसी बोध गया व यूपी की ओर से डीएलएन गाजीपुर के खिलाड़ी मैदान में गेंद के साथ उलझ रहे । खेल के 22 वें मिनट में बिहार टीम के छह नंबर की जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी ने पहला गोल दाग न सिर्फ अपनी टीम को बढ़त दिलाई, बल्कि खेल को भी रोमांचक बना दिया । यूपी टीम के खिलाड़ी जब भी गेंद को लेकर गोलपोस्ट की ओर बढ़े, बिहार के मजबूत डिफेंडरों के आगे उनकी एक नहीं चली । दोनों टीमों के खिलाड़ी गेंद को लेकर उलझे हुए थे, तभी बिहार के 11 नंबर की जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी ने दूसरा गोल दाग दिया । मध्यांतर के बाद पांचवें मिनट में नो नंबर की जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी ने शानदार मैदानी गोल दाग दिया । मैच समाप्ति के दो मिनट पूर्व यूपी टीम के खिलाड़ी गेंद की स्थिति को समझ ही रहे थे कि छह नंबर की जर्सी के खिलाड़ी ने एक और गोल दाग अपनी टीम को 4-0 की अजेय बढ़त दिला दी ।
साहब ! नहीं होता सीढ़ीनुमा रास्ते से पत्थर का अवैध खनन.. यह भी पढ़ें
90 मिनट के इस खेल में बिहार टीम के खिलाड़ी दर्शकों का केंद्र बने रहे । यूपी के खिलाड़ी कई बार अच्छा मूव बना गेंद को डी एरिया तक ले गए, लेकिन उसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे । निर्णायक की भूमिका औरंगाबाद के फकरुदीन अहमद व कमेंटेटर बिजेंद्र कुमार सिंह थे। क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प. बंगाल व मध्य प्रदेश के बीच द्वितीय सेमीफाइनल खेला जाएगा । मौके पर अर्जुन गुप्ता , बीडीसी जगन्नाथ राम , बलिराम सिंह, बिमलेश यादव, उपेंद्र साह सहित अन्य मौजूद थे ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार