दिल्ली में हिसा फैलाने वालों को गिरफ्तार करे पुलिस : माले

गोपालगंज : दिल्ली में हुई घटना के विरोध में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस बीच माले नेताओं ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना भी साधा। दिल्ली में हुई घटना की निदा करते हुए माले कार्यकर्ताओं ने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान शहर के मौनिया चौक पर सभा को संबोधित करते हुए माले नेता इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि दिल्ली में हिसा फैलाने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा को पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह की घटना होने की खबर से पूरे देश में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रतिवाद मार्च में माले नेता सुभाष पटेल, योगेंद्र शर्मा, राजेश यादव, नागेंद्र सिंह, जेपी यादव, रामनाथ यादव, अवधेश मांझी, ओम प्रकाश गुप्ता सहित कई माले नेता शामिल हुए।

खैनी व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार