तिहरे हत्याकांड में एक को उम्र कैद की सजा

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। चार वर्ष पूर्व अपने सगे चाचा, चाची व चचेरी बहन की हत्या मामले में गुरुवार को ़फास्ट ट्रैक कोर्ट दो रविद्रमणि त्रिपाठी की अदालत ने भतीजे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उक्त मामले का अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ लाल बाबू संझौली थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव का निवासी है। संझौली थाना से जुड़े उक्त मामले का ट्रायल न्यायालय में चल रहा था। मामले के लोक अभियोजक धन कुमार तिवारी ने बताया कि 26 दिसंबर 2015 को संझौली थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव में शाम छह बजे घटी उक्त हृदयविदारक घटना में राकेश ने पारिवारिक विवाद के चलते खेत से घर लौटे अपने चाचा वकील सिंह, चाची अनिता देवी व भतीजी प्रिया कुमारी की हत्या चाकू से गोदकर एवं गोली मार कर दी थी। इस मामले का चश्मदीद गवाह मृतक वकील सिंह का 10 वर्षीय पुत्र था। जिसकी आंखों के सामने ही अभियुक्त ने उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में मामले की नृशंसता को देखते हुए अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

साहब ! नहीं होता सीढ़ीनुमा रास्ते से पत्थर का अवैध खनन.. यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार