रेल पुलिस ने यात्री का 25 हजार रुपये बचाया

रेल पुलिस की तत्परता से गुरुवार को एक यात्री का 25 रुपये से भरा बैग गायब होने से बच गया। ट्रेन से बैग बरामद कर यात्री को सौंप दिया। यात्री मंटू कुमार उड़ीसा के जग्गापुर थाना क्षेत्र के रबना गांव के रहने वाले बताए गए हैं। वे उड़ीसा से गया जंक्शन पहुंचने के बाद मेमू ट्रेन से अपने परिवार के साथ गया से तिलैया जा रहे थे। उनकी बैग ट्रेन में ही छूट गई थी।

रेल थानाध्यक्ष भरत उरांव ने बताया कि मंटू कुमार जड़ी-बूटी की दवा बेचने का काम करते हैं। बैग छूटने की बात याद आने के बाद यात्री ने तिलैया स्टेशन प्रबंधक से इसकी शिकायत की। स्टेशन प्रबंधक ने मोबाइल से रेल थाना नवादा को सूचना दी। सूचना मिलते ही ट्रेन ड्यूटी पर तैनात जवानों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस जवान सभी बोगी की तलाश करने लगे। काशीचक स्टेशन पहुंचने के बाद रुपये से भरा बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस जवानों के नवादा लौटने के बाद रुपये से भरा बैग सही सलामत मंटू को सौंप दिया।
पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन का कार्य पूरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार