गरीब महिलाओं व फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा ऋण

संवाद सूत्र बहादुरगंज (किशनगंज): दीन दयाल अंत्योदय योजना सह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत शहरी गरीब महिलाओं के समूह सदस्यों के साथ शुक्रवार को नगर पंचायत के सभागार में बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अतीकुर रहमान, पार्षद मुजतवा अनवर राही, राजीव कुमार सिन्हा समेत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार व यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक प्रभाष चन्द्र व समूह के सदस्य उपस्थित थे।

इस दौरान नगर मिशन प्रबंधक प्रभाष चन्द्र ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य व महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर की गरीब महिलाओं को समूह के जरिये व शहरी फुटपाथी दुकानदारों को रोजगार हेतु बैंक से ॠण दिलाकर आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है। इसके साथ ही इन लोगों को बैंक से जुड़कर बचत करने की आदत डलवाना है। बैंक प्रबंधकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों को समूह के जरिये ऋण दिया जाय। सेंट्रल बैंक बहादुरगंज के द्वारा शहरी विक्रेता की ओर से सात व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया गया और चार समूहों का लोन बाकी है। यूबीजीबी शाखा में सात समूह लोन बाकी होने का जिक्र किया गया। मौके पर ही शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि समूह लोन जो अब तक नहीं हो पाया है, उसे शीघ्र निष्पादन कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऋणधारक समय पर भुगतान के साथ बचत करने का आदत डालें। बैठक के सफल संचालन को लेकर सामुदायिक संगठक अखलाक आलम, सीआरपी पूजा देवी, नरगिस बेगम, स्वीटी बेगम का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस सप्ताह पर लगाए गए पौधे, हुआ रक्तदान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार