सात लाभुकों के भौतिक सत्यापन को मिला तीन दिन

जिले के अधौरा प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक प्रकाश भूषण को बीडीओ ने लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। बीडीओ के स्तर से जारी पत्र में बताया गया है पंचायत आथन में सबसे अधिक इंदिरा आवास लाभुकों का दूसरा और अंतिम किश्त का भुगतान लंबित है। जिनका आर्डरशीट गत वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 के समय का ही बना है। लेकिन सात लाभुकों का भुगतान लंबित है। जिसमें रामलगन उरांव, महेश सिंह, गुलपतिया देवी, सुनीता देवी, खादि कुंअर, मुलुवा देवी, सविता देवी शामिल हैं। इनके लिए बार-बार बैठक में निर्देश देने के बाद भी ग्रामीण आवास सहायक द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके बारे में कोई सूचना पर्यवेक्षक को भी नहीं दी गई। चूकि यह मामला छह वित्तीय वर्ष पूर्व का है इसलिए इन लाभुकों के बारे में कोई जानकारी हो तो बताने की बात कही गई है। साथ ही यदि ये लाभुक पलायन कर गए हैं तो एमआइएस से डिलीट करने का निर्देश दिया गया है।

बिजली की चोरी में एक पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार