मो. शहाबुद्दीन के एक मामले की हुई सुनवाई

सिवान । मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े एक मामले की सुनवाई की गई। माले कार्यकर्ता के साथ मारपीट से जुड़े मामले में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय की अदालत में गवाही हुई। बचाव पक्ष के समर्थन में आए गवाह सिराजुल अंसारी ने अपनी गवाही दर्ज कराई। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह द्वारा गवाही के दौरान जिरह में जब गवाह से पूछा गया तो उसने बताया कि हंसनाथ राम नाम का व्यक्ति बंगरा गया में न कभी था और न है। माले कार्यकर्ता के साथ मारपीट से जुड़े मामले में हंसनाथ राम की गवाही पहचान का विषय है और इसी पहचान के बिदु पर बचाव पक्ष की ओर से गवाही प्रस्तुत की गई। अदालत में गवाही के समय बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन उपस्थित थे। अदालत में विशेष लोक अभियोजक के अलावा सहायक लोक अभियोजक रामराज प्रसाद, रघुवर सिंह तथा बचाव की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।

भाकपा माले ने शहर में निकाला शांति सद्भावना मार्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार