बीएलओ के खाते से उड़ाए 1.60 लाख

हाजीपुर । साइबर क्राइम से जुड़े अपराधकर्मियों ने महुआ के एक बीएलओ के तीन खाते से एक लाख 60 हजार रुपये उड़ा लिए। महुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनीपुर के शिक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह जो बीएलओ का कार्य करते हैं को फोन आया कि आपका बीएलओ का पैसा खाते में नहीं जा रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एसडीओ एवं बीडीओ से बात कर दो बार फोन करके उनसे उनका बैंक अकाउंट, एटीएम नंबर ले लिया। शिक्षक सह बीएलओ ने अपने एवं अपनी पत्नी सहित तीन खातों का एटीएम नंबर एवं पिन नंबर दे दिया। इसके बाद उक्त तीनों खातों से एक लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।


खाते से पैसे निकालने के बाद जब मैसेज आया तब जाकर शिक्षक को पता चला कि साइबर अपराधियों ने उन्हें धोखा ऐसा किया है। इससे पहले भी महुआ के दो बीएलओ को इसी तरह का फोन आया था तथा उनके खाते से भी चार और छह हजार की निकासी कर ली गई थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार