हाईटेंशन के तार के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, एक अन्य झुलसा

बेतिया। इनरवा थाना क्षेत्र के झुमका सेनवरिया गांव के समीप गुरुवार की देर शाम में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि उसका एक अन्य सहयोग गंभीर रूप में झुलस गया है। मौके पर तड़प रहे मजदूर को छोड़ कर ठेकेदार फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर बरईटोला निवासी स्वर्गीय रामबहादुर भगत के पुत्र नारायण कुमार चौरसिया(27)के रूप में की गई है। वहीं घायल मिस्त्री नेपाल के परसा जिला के हरपुर गांव निवासी रोशन पासवान है। उसका इलाज मैनाटांड़ के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। बताया जाता हैं कि कृषि कार्य के लिए खेतों में बिजली का पोल गाड़ने एवं तार बिछाने का कार्य चल रहा था। नन्हाकार मोतिहारी के किसान नागेंद्र यादव का खेत प्रखंड के झुमका सेनवरिया गांव के समीप है। उसी खेत में बिजली कनेक्शन पहुंचाने के लिए मजदूर पोल पर तार बिछाने का कार्य कर रहे थे। तार बिछाने के दौरान समीप से गुजरी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप में घायल हो गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया गया है। मृतक के भगीना सुनील कुमार चौरसिया के लिखित शिकायत पर अशोका कंपनी के ठेकेदार शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया निवासी मोहम्मद इकबाल और रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सकरार बहुअरी निवासी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बगैर सुरक्षा इंतजाम के मजदूरों से काम कराने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छात्रों से धोखाधड़ी के विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका यह भी पढ़ें
--------------------------------------------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार