आधा घंटा तक पेट्रोल पंपों पर नहीं बिके तेल

नगर में स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर बीते दिनों हुई चोरी के बाद पेट्रोलियम व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश है। घटना के बाद पेट्रोलियम व्यवसायी जिला व्यापी विरोध शुरू कर दिए हैं। बीते बुधवार को काली पट्टी बांध कर कार्य करने के बाद गुरुवार की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच तेल की बिक्री नहीं की। सभी पेट्रोल पंपों पर लाइट बत्ती बुझा कर ब्लैक आउट किया। तेल की बिक्री रोकने के बाद पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लाइन लग गई। जिलाध्यक्ष सह रामगढ़ प्रखंड के पूर्व प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि अगली रणनीति तय करने के लिए एसोसिएशन की जल्द बैठक होगी। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी से मिल कर कुछ ऐसे प्रस्ताव दिए जाएंगे जो सूबे के कुछ जिलों में प्रशासन द्वारा किए गए हैं। उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य ने कहा कि बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक एक मार्च को मुजफ्फरपुर में बुलाई गई है। इसके बाद शीघ्र ही कैमूर में बैठक होगी। वहीं पेट्रोलियम एसोसिएशन के पटना प्रमंडल के पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ. पीयूष शुक्ला ने जिले के पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन का नेतृत्व सुलझे और संवेदनशील हाथों में है। इससे पेट्रोलियम व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान निश्चित तौर पर होगा। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी सराहनीय सहयोग किया।

बिजली की चोरी में एक पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार