संवेदनशील होकर निष्पादित करें भूमि विवाद के मामले : डीएम

बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शुक्रवार को जिला राजस्व समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में डीएम ने अंचलाधिकारियों को संवेदनशील होकर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने आनलाइन म्यूटेशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की तथा लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने को कहा। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध आर्थिक दंड लगाने की बात उन्होंने कही। समीक्षा के दौरान आनलाइन म्यूटेशन मामले में वीरपुर, चेरिया बरियारपुर एवं मंसूरचक में बेहतर कार्य होने की बात सामने आई। जिसकी सराहना डीएम ने की। जबकि नावकोठी, शाम्हो एवं बरौनी के कमतर प्रदर्शन को ले उन्होंने सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने रेट कलेक्शन की स्थिति की भी समीक्षा की। समीक्षोपरान्त उन्होंने बरौनी, चेरिया बरियारपुर एवं साहेबपुर कमाल के सीओ को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। डीएम ने अभियान बसेरा व आपरेशन दखल-दहानी की भी समीक्षा की। अभियान बसेरा के तहत शेष 475 मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने कर्मचारियों को प्रतिदिन फिल्ड विजिट कराने का निर्देश भी सीओ को दिया।


बैठक में डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। समीक्षोपरान्त सार्वजनिक जल निकायों को अविलंब अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया। डीएम ने बैठक में सैरात, बंदोबस्ती, अंचलाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में लबित मामले, मानवाधिकार, उच्च न्यायालय में लंबित मामले आदि का भी अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में आंतरिक संसाधन एवं खनन संबंधी मामलों की समीक्षा भी डीएम ने की। संबंधित अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम मो. बलागउद्दीन, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार