..अब जेल में कैदियों से पूछे जाएंगे 101 सवाल



रोहतास। कैदियों की स्थिति से लेकर जेल प्रबंधन में सुधार लाने के लिए अब जेलों में सुधार कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसे ले कैदियों से पूछे जाने वाले 101 सवाल मील के पत्थर साबित होंगे। कारा सुधार कार्यक्रम के प्रमुख मधुरिमा धानुका के निर्देश पर राज्य के कारा महानिरीक्षक ने मंडल व उपकारा अधीक्षक को पत्र भेज सुधार कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है, जिसमें तैयार 101 सवाल के प्रारूप को भी उपलब्ध कराया गया है।
जेल अधिकारियों की मानें तो प्रश्नों से संबंधित एक चेरी बुकलेट मुहैया कराया गया है, जिसमें कई सुझाव दिए गए हैं, जो कैदियों के रहन-सहन की स्थिति को सुधारने से लेकर जेल प्रबंधन में सुधार समेत अन्य कार्यों को संपादित करने में सहायक होगा। कार्यक्रम के शुरू होने के बाद कैदियों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। जहां बंदी अपनी परेशानी व बात को बेवाक अधिकारी के पास रखेंगे, वहीं अधिकारी भी उसपर अमल करने में सुस्ती नहीं बरतेंगे। कारण कि आए दिन कैदी जेल प्रशासन पर उन्हें उपेक्षित करने का आरोप लगाते रहे हैं।
बंगाल एकादस की टीम 3-1 से जीत कर फाइनल में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार