सुपारी किलर को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस पहुंची जमालपुर

- जमालपुर, सफियासराय ओपी क्षेत्र में नामजद अपराधी को गिरफ्तार करने को लेकर हुई छापेमारी

- मामला झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र में हुए मकान मालिक रेवा राणा की हत्या का
- हत्या में शामिल अधिकांश अपराधी मुंगेर जिला के
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर): झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए चर्चित मकान मालिक रेवा राणा की हत्याकांड की पुलिस जांच जमालपुर तक पहुंच गई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि रेवा राणा की हत्याकांड में शामिल सुपरी किलर मुंगेर और जमालपुर से जुड़े हैं। इसके बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जमालपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी की। पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए झारखंड के जसीडीह थाना से आए एसआई सुनील चौधरी ने बताया कि जसीडीह थाना में दर्ज कांड संख्या 82/19 में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जमालपुर पहुंची है। 22 फरवरी 2019 को जमीन विवाद में चार लाख रुपये की सुपारी देकर रेवा राणा की हत्या कराई गई थी। इस मामले में 11 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था। रेवा राणा के हत्या करने की सुपारी मुंगेर जिला के नामचीन अपराधियों सौंपी गई थी। जिसके बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। रेवा राणा के हत्या के बाद दर्ज मुकदमा में नामजद आरोपितों में तीन की गिरफ्तारी मुंगेर से हो चुकी है। एक अन्य आरोपित की तलाश है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बना कर छापामारी की जा रही है।
आरआइ कार्य के कारण बिगड़ी ट्रेन की चाल, यात्री बेहाल यह भी पढ़ें
इधर हत्या मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक जमालपुर, सफियासराय ओपी क्षेत्र में झारखंड पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस छापेमारी करती रही।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार