नियोजित शिक्षकों ने प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय प्रखंड के हड़ताली नियोजित शिक्षकों का एक दल प्रखंड प्रमुख लीला देवी से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा शिक्षकों ने जानकारी दी कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन, सेवाशर्त, स्थानांतरण, अनुकंपा बहाली, पुरानी पेंशन योजना का लाभ आदि मांगों को लेकर 17 फरवरी से विद्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी मांग को अपने स्तर से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की गई। प्रमुख ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भेजने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में अनुपम कुमारी, चंद्रकला, गीता देवी, अनुरागनी, सुमनलता, अमिताभ कुमार, रंजीत कुमार, कुंदन कुमार, वरूण कुमार, अनिल कुमार पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार गुड्डू मौजूद थे।

जिला कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के कारण प्रखंड में हो रही परेशानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार