वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने बांधा समां

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): चिल्ड्रेन एकेडमी में गुरुवार को धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज के प्राचार्य प्रो मुसब्बिर आलम ने किया। इस मौके पर अख्तरूल ईमाम ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर इंसान के लिए तालीम अति आवश्यक है। इसके बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को तालीम अवश्य दें। स्कूल प्रबंधन से भी कहा कि नन्हें-मुन्ने बच्चों को बेहतर तालीम दें। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, कव्वाली व राष्ट्रीय गीत के साथ अपने विभिन्न कार्यक्रमों से लोगों का काफी प्रभावित किया। इस मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम, मुखिया हबीबुर रहमान, सरपंच नसीम अख्तर, पूर्व मुखिया अनवार आलम सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

चाइनीज मटर समेत दो तस्करों को एसएसबी ने दबोचा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार