राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने नरवर पैक्स चुनाव को दी हरी झंडी



रोहतास। राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा नरवर पैक्स के स्थगित चुनाव को दोबारा कराने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। प्राधिकार द्वारा आदेश की प्रति डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी, डीसीओ व बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कोचस को भेज दी गई है, जिसमें अधिकारियों से चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव व प्रारुप अबिलंब मांगा गया है, ताकि समय से नरवर पैक्स का चुनाव कराया जा सके।
प्राधिकार के आदेश में कहा गया है कि नरवर पैक्स समिति द्वारा गलत तरीके से साक्ष्य को दिखाया गया। जिसके कारण चुनाव स्थगित करना पडा़ था। सभी पक्षों को सुनने एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद यह निर्णय दिया गया कि 2014 की मतदाता सूची में जो स्थिति थी, वह यथावत रहेगी। पैक्स समिति द्वारा सदस्य महावीर कुमार सहित अन्य 13 को सह सदस्य बताकर गलत साक्ष्य पेश किया गया था। जिसके चलते नरवर में पैक्स चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
अतिथि शिक्षक भी करेंगे मूल्यांकन कार्य यह भी पढ़ें
बतातक चलें कि नरवर पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बने महावीर कुमार सहित अन्य 13 लोगों को पैक्स समिति द्वारा सह सदस्य बताए जाने के बाद प्राधिकार द्वारा नरवर पैक्स चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार