राज्यस्तरीय बैठक में शामिल हुए चाय व अनानास किसान

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा(किशनगंज) : किशनगंज जिला अब कृषि के क्षेत्र में नया आयाम लिख रहा है। चाय, अनानास के लिए प्रसिद्ध इस जिले के किसानों को चाय तथा अनानास उत्पादक एवं प्रगतिशील कृषक एवं इससे जुड़े उद्यमियों को पटना स्थित राज्य स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने का अवसर मिला। पोठिया प्रखंड के किसान दुलालजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, भुसेन्द्र कुमार सिंह व टी बोर्ड के सदस्य राजकरण दफतरी के अलावा अन्य चाय उत्पादक किसान व पोठिया के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रंधीर कुमार और ठाकुरगंज के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार पटना में कृषि विभाग के मुख्य सचिव एन. श्रवणन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चाय एवं अनानास पर विस्तृत चर्चा की गई।

15 मार्च से केडीसीए करेगी घरेलू सत्र की शुरूआत यह भी पढ़ें
इस दौरान किसान दुलालजीत सिंह ने क्षेत्र की किसानों की समस्याओं को कृृषि मुख्य सचिव एन. श्रवणन एवं उद्यान निदेशक नंदकिशोर के समक्ष रखा। दुलालजीत सिंह ने बताया कि पोठिया व ठाकुरगंज में प्रोसेसिग यूनिट लगाने, कांट्रैक्टर खेती व बीमा फसल की तरह अनानास पर बाीमा लागू करने की मांग उठाई गई। इसके अलावा किसानों को बाहर में प्रशिक्षण देकर बेहतर खेती करने व डॉ. कलाम कृषि कॉलेज में चाय अनानास की एक्सपर्ट की भी मांग की गई। किसानों के साथ बातचीत में मुख्य सचिव व उद्यान निदेशक काफी प्रभावित हुए और पदाधिकारी द्वय ने सभी समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन किसानों को दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार