पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में की गई सुनवाई

संवाद सहयोगी, किशनगंज: पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर छोटे मोटे घरेलू विवाद और हिसा के निपटारे के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को जिले के दूर दराज के इलाकों से आए फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर केंद्र के सदस्यों ने बारी बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी और दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद बांड भरा कर सुलह कराने की चेष्टा भी की। मौके पर उपस्थित महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मामलों में से शनिवार को मात्र पांच मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि शेष को सबूतों के साथ अगले सप्ताह पुन: आने का निर्देश दिया गया है।

15 मार्च से केडीसीए करेगी घरेलू सत्र की शुरूआत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार