आनंदमूर्ति जी के मार्गों पर चलने का दिया संदेश

औरंगाबाद । उच्च विद्यालय हसपुरा में शनिवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदानंद लाल कर्ण के नेतृत्व में आनंदमार्ग द्वारा 24 घंटे का 'बाबा नाम केवलम' अखंड कीर्तन संपन्न हो गया। धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। आचार्य यतींद्रानंद अवधूत समेत अन्य वक्ताओं ने बाबा नाम केवलम मंत्र से लाभ उठाया। आनंद मार्ग के उद्देश्यों व सिद्धांतों तथा संस्थापक गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया। इस दौरान धर्म, आध्यात्म, योग, प्राणायाम की जानकारी दी गई। प्रवचन में जगदानंद लाल कर्ण, डॉ. गौरी शंकर सिंह, रामाश्रय प्रजापति ने विभिन्न तरह के धर्मों और आनंदमार्ग में अंतर बताया। कहा कि आज 225 देशों में मार्ग व समाज के विकास में अवधूतों व मार्गी कार्य कर रहे हैं। बाबा के आदर्शों पर चलने की अपील की गई। मौके पर जुदागिर प्रसाद, श्रवण प्रसाद, सीपी सिंह, रामदयाल सिंह, रामवचन प्रसाद, रामसकल प्रसाद, मुंद्रिका सिंह, जय शंकर सिंह, प्रो. जयराम प्रसाद,राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, जगदेव सिंह, पुनालाल प्रसाद, वैद्यनाथ सिंह, डॉ. बाल विष्णु पंडित, मिथिलेश सिंह सहित शामिल हुए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार