शिक्षकों ने विधायक का घेराव कर सौंपा ज्ञापन



रोहतास। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति से जुड़े शिक्षकों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर रविवार को स्थानीय बाजार में विधायक डॉ. अशोक कुमार सिंह का घेराव कर मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा । संघ के प्रदेश सचिव सैयद साकिर इमाम एवं अध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन देते हुए उसपर अमल कराने की मांग की।
ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि बार-बार बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद जब शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बाध्य होकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के शिक्षक आगामी 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे सभी विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो गया है। विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर पहले भी विधानसभा सत्र के दौरान मामला उठाए थे और इस बार भी सत्र चालू होते ही उठाएंगे।
नोखा में बनेगा चिल्ड्रेन पार्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार