रामनवमी पर्व पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

शिवहर। विश्व हिदू परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई। इस दौरान हिदू जन जागरण के साथ ही रामनवमी पर्व की तैयारी पर चर्चा हुई। तय किया गया कि इस बार भी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके लिए दायित्व का बंटवारा किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ प्रचारक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। इसमें महिला आचार्यों की बड़ी भूमिका होगी। चर्चा के दौरान महान समाजसेविका सिधु ताई का उल्लेख किया जिसने हजारों बच्चों को गोद लेकर एक आदर्श उपस्थित किया। कहा ऐसी महिलाओं को आदर्श मान आगे आने की जरूरत है।

प्रमंडल स्तरीय क्वीज में शिवहर का परचम यह भी पढ़ें
वहीं विहिप संरक्षक राकेश तिवारी ने अयोध्या राममंदिर निर्माण की बाबत कहा कि रामलला का भव्य आकर्षक मंदिर बनना तय है। वहीं कहा कि शिवहर में भी रामनवमी के अवसर पर विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि शोभायात्रा की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिला से पंचायत स्तर तक बैठकें कर समिति का गठन किया जाएगा। इसमें समाज के हर वर्ग एवं समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित होगी।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष गिरिजा नंदन सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, बजरंग दल संयोजक मधुरेंद्र कुमार, सुजीत यादव, मणिकांत सिंह, प्रकाश मिश्र मधुकर, नवीन कुमार, सर्वेश कुमार, राजकुमार, सुनील सिंह राणा, अमरेश दूबे, अमरेंद्र सिंह, शिवनाथ कुमार एवं रानी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार