नोखा में बनेगा चिल्ड्रेन पार्क



स्थानीय नगर पंचायत के नन्हे-मुन्ने नौनिहालों के लिए खुशखबरी है। उनके लिए नगर पंचायत प्रशासन चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराने जा रही है। जिसके लिए प्रस्ताव भी लिया जा चुका है। संबंधित विभाग से भूमि की एनओसी प्राप्त होने के बाद चिल्ड्रेन पार्क बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि इस पार्क में बच्चों के लिए क्लब, खेलकूद की सामग्री, जिम सहित मनोरंजन के लिए अन्य व्यवस्था उपलब्ध होगी। कहा कि पार्क में हरियाली योजना के तहत सौंदर्यीकरण के लिए कई तरह की फूल-पत्ती लगाए जाएंगे। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ऑक्सन कान्वेंट स्कूल की प्रीति कुमारी ने कहा कि नगर पंचायत का यह फैसला स्वागत योग्य है। बिट्टू कुमार ने कहा कि चिल्ड्रेन पार्क निर्माण होने की सूचना से बच्चो में बेहद ़खुशी है। खेलकूद के लिए बाजार में कोई पार्क नहीं होने से परशानी होती थी। खुशी व्यक्त करने वालों में प्रियांशु, मोहनी, नीरज, ऋषि समेत अन्य शामिल हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार