चोरी की बिजली जलाने में फंसे निजी स्कूल संचालक

संवाद सूत्र, नवीनगर (औरंगाबाद) : नवीनगर में शनिवार को बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में अवैध तरीके से चोरी की बिजली जलाते कई लोगों को पकड़े गये। पकड़े गए लोगों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा जुर्माना लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक विद्युत अभियंता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कनीय अभियंता सूरज कुमार एवं अभिषेक कुमार, विद्युत कर्मी विनोद कुमार, लक्ष्मण राम, विनय प्रसाद की टीम के द्वारा नगर पंचायत में बिजली चोरी मामले में छापेमारी की गई। छापेमारी में शिवा बिगहा निवासी डीएनवी पब्लिक स्कूल के संचालक जनक नंदन सिंह के ऊपर बिजली चोरी मामले में एक लाख, चार हजार, 566 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बसन बिगहा मोड़ निवासी साक्षी कंप्यूटर के मालिक संजीत कुमार पर 69 हजार 635 रुपये, शारदा कंप्यूटर के मालिक गौतम कुमार पर 69 हजार 635 रुपये एवं हिदुस्तान मोटर पा‌र्ट्स के दुकानदार आमिर खान पर 10 हजार 253 रुपये जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सभी पर टोका फंसाकर अवैध बिजली जलाने का मामला पकड़ा गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार