हमले में घायल एएसआइ की हालत बिगड़ी, रेफर

बक्सर : स्थानीय थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार में राजद प्रखंड अध्यक्ष छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था। हमले में कृष्णाब्रह्म थाना में तैनात एएसआइ बांका चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिनका इलाज स्थानीय बाजार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन, रविवार की सुबह एएसआइ की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद डाक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। एएसआइ की हालत चिताजनक बनी हुई है।

बताते चलें कि, 22 फरवरी की रात्रि नोनियापुरा गांव से राजद नेता मनोज कुमार ठाकुर को पुलिस ने नोनियापुरा गांव से शराब के नशे में शराब समेत पकड़कर थाने ला रही थी।इस दौरान रेलवे क्रासिग बंद होने के चलते पुलिस को इंतजार करना पड़ा। इसी बीच नोनियापुरा गांव के दर्जनों ग्रामीण रेलवे ट्रैक पार कर सड़क पर चौकी रखकर सड़क अवरूद्ध करते हुए पुलिस पर हमला बोल दिए। हमले में एएसआइ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एएसआइ के चेहरे पर चोट लगी है। घटना को लेकर स्थानीय थाना में नोनियापुरा तथा सोवां गांव के कुल 21 नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है।
बदल रहा मौसम, हल्की बौछार होने के आसार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार