हाईस्कूल एवं इंटर स्कूल के 38 नियोजित शिक्षक निलंबित

बेगूसराय। जिले की विभिन्न नियोजन इकाईयों ने नियोजित शिक्षकों को निलंबित करना आरंभ कर दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम ने 25 तथा बलिया नगर पंचायत नियोजित इकाइ ने 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जबकि जिला परिषद में निलंबन का कार्य काफी गुप्त तरीके से चल रहा है।

नगर आयुक्त अब्दुल हमीद द्वारा जारी आदेश के अनुसार जेके प्लस टू स्कूल बेगूसराय के गिरिधर प्रसाद सिंह, रामकुमार साह, बीएसएस कॉलेजिएट के रत्नेश कुमार, बीपी इंटर स्कूल के धीरज कुमार, कॉलेजिएट की अनुराधा कुमारी, जेके इंटर स्कूल की कल्पना भारती, कॉलेजिएट के निरंजन कुमार व अरमान आनंद, बीपी के डॉ. विक्रांत भास्कर, जेके स्कूल के उमेश कुमार, भावना कुमारी, माया शर्मा, ललिता कुमारी, सची सिंह, रश्मि, अलका कुमारी, व प्रज्ञा, ज्ञान भारती हाईस्कूल की भावना कुमारी, कॉलेजिएट के आलोक कुमार, शत्रुघ्न ठाकुर, विमला कुमारी, सुमित कुमार, पूजा कुमारी, बेबी कुमारी ब्रजनंदन कुमार को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन सभी का मुख्यालय नगर निगम कार्यालय को बनाया गया है। बताते चलें कि जिला शिक्षा विभाग ने जिले भर के 178 नियोजित शिक्षकों को निलंबित करने के लिए सभी नियोजित इकाइयों को पत्र भेजा है। जबकि 314 शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करने के लिए थाना में पत्र भेजा गया है। बलिया एसएएस हाईस्कूल के 13 शिक्षक निलंबित

बलिया (बेगूसराय): बलिया नगर पंचायत के एसएएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिया के 13 नियोजित शिक्षकों को कार्य में लापरवाही बरतने व वरीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी के निर्देश पर निलंबित करने का आदेश जारी हुआ है।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि 28 फरवरी को प्रधान सचिव तथा अपर सचिव शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिग में प्राप्त निर्देश तथा जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र के आलोक में बलिया के 13 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया गया है। निलंबित किए गए शिक्षकों में डॉ. कमलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार ठाकुर, विभा कुमारी, पुरातन गांधी, शाजिया रेयाज, सावित्री कुमारी, ओम शंकर प्रसाद, नूतन कुमारी, नेहा कुमारी, देवाशीष, गीता कुमारी, जाहिद हुसैन, दिलीप कुमार शामिल हैं। ये सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एसएएस हाईस्कूल बलिया में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार