बिहार ने झारखंड को एक के मुकाबले दो गोल से किया पराजित

अरवल। शहर तेलपा ओपी मुख्यालय स्थित स्टेडियम में पुलवामा हमले की बरसी एवं श्रीनगर में शहीद हुए आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव बिगहा निवासी रमेश रंजन के सम्मान में आयोजित महिला फुटबॉल मैच में बिहार ने झारखंड को एक के मुकाबले दो गोल से हरा दिया । मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमें गोल के लिए संघर्ष करती देखी गई। लेकिन झारखंड की संगीता ने बेहतर मुंव बनाकर अपनी टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। इसके बाद बिहार की टीम से कप्तान पल्लवी गोस्वामी ने गोलकर दोनों टीम को बराबर कर दिया ।निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें बराबरी पर खेलती रही ।इसके उपरांत पांच मिनट का अतिरिक्त समय मिलते ही बिहार के पक्ष में पेनाल्टी हैंड मिला जिससे कप्तान पल्लवी गोस्वामी ने गोल में परिवर्तित कर टीम की जीत दिला दी ।बिहार की ओर से शिबू कुमारी ,विजेता कुमारी तथा नीतू कुमारी का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।शिबू कुमारी ने भी बेहतरीन खेल का परिचय दिया। झारखंड की ओर से कप्तान कल्याणी गोयल ने तथा गोलकीपर आशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को आयोजकों की ओर से नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को स्थानीय विधायक रविद्र सिंह तथा विजेता टीम को श्रीनगर में शहीद रमेश रंजन के पिता व महेंदिया थाने के सेवानिवृत जमादार राधा मोहन सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने छोटे पुत्र शहीद रमेश रंजन को हाल ही में श्रीनगर में खो दिया। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने दो आतंकवादियों को मार कर अपनी शहादत दी ।उन्होंने कहा कि देश पर मर मिटना शान की बात है ।बड़े बड़े अधिकारी भी एक न एक दिन मरते हैं लेकिन एक सैनिक देश पर मर मिटने वाला मर कर भी जिदा हो जाता है ।स्थानीय विधायक रविद्र सिंह ने कहा कि ऐसा समाज बनाया जाए जहां किसी को किसी से खतरा नहीं हो ।सभी लोग आपस में मिल्लत से खेलें ।शहीदों की याद में कार्यक्रम कराने के लिए उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि एएसपी अभियान अयोध्या सिंह ने कहा कि वाकई में देअसली हीरो वही है जो देश के लिए कुर्बान होता है। इन्होंने खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने बहुत ही मेहनत किया है ।वह सराहनीय है ।मैच के समापन पर दोनों ही टीमों के कप्तान ने कहा कि शहीद के पिता राधा मोहन सिंह असली हीरो हैं। जिन्होंने एक ऐसा सपूत को जन्म दिया जो देश पर कुर्बान हो गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन यादव ने की जबकि संचालन मोहम्मद सबा करीम ने किया ।इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार, बसपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ब्लड बैंक नहीं, बूंद-बूंद खून टपकने से होती मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार