महाविद्यालयों में शुरू हुई छात्र संघ चुनाव की तैयारी, मतदान 14 मार्च को

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। चुनाव को लेकर महाविद्यालयों में मतदाता सूची का प्रकाशन, उस पर आपत्ति आदि पूर्व में ही ले लिया गया है। अब नामांकन समेत मतदान एवं मतगणना को लेकर तैयारी को पूरा किया जा रहा है। नामांकन चार एवं पांच मार्च को, नाम वापसी छह मार्च को, नामांकन पत्रों की जांच सात मार्च, उम्मीदवारों के नाम का अंतिम प्रकाशन सात मार्च को ही संध्या पांच बजे तक एवं मतदान 14 मार्च को निर्धारित है। मतगणना एवं परिणाम 15 मार्च को होगा।

नल-जल योजना के कार्यो में बरती जा रही है अनियमितता यह भी पढ़ें
इसके लिए महाविद्यालयों में पूर्व से ही निर्वाचन कमेटी गठित है। पूर्णिया महाविद्यालय में 6622 एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 3436 मतदाता है। इसके पूर्व विवि ने छात्र संघ चुनाव की तिथि दो बार स्थगित की थी। पहली बार 28 जनवरी एवं दूसरी बार 15 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई थी।
पूर्णिया महाविद्यालय में 6622 मतदाता
पूर्णिया महाविद्यालय में पूर्णिया विवि के दोनों सत्र 2018-19 एवं 2019-20 को मिलाकर 6622 मतदाता हैं। इसमें शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 2500 एवं सत्र 19-20 में 4122 मतदाता हैं। सत्र 2018-19 के स्नातक कला संकाय में सबसे ज्यादा 1347 मतदाता हैं। विज्ञान संकाय में 597 एवं वाणिज्य संकाय में 341 मतदाता हैं। स्नातकोत्तर में 53, बीसीए सेमेस्टर में 59, बीसीए ऑनर्स में 58 एवं बीबीए में 45 मतदाता हैं।
सत्र 2019-20 के स्नातक कला संकाय में सबसे ज्यादा 2401 मतदाता हैं। विज्ञान संकाय में 717 एवं वाणिज्य संकाय में 455 मतदाता हैं। स्नातकोत्तर में 386, बीसीए सेमेस्टर में 60, बीसीए ऑनर्स में 60 एवं बीबीए में 43 मतदाता हैं।
महिला महाविद्यालय में 3436 मतदाता
पूर्णिया महिला महाविद्यालय में दोनों सत्र में 3436 मतदाता हैं। इसमें सत्र 2018-19 में 1052 एवं 2019-20 में 2384 मतदाता हैं। महाविद्यालय के मतदाताओं में स्नातक के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय, स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में बीसीए, बीबीए एवं सीएनडी की छात्राएं हैं।
13 अंगीभूत महाविद्यालयों में चुनाव
छात्र संघ चुनाव विवि अंतर्गत 13 अंगीभूत महाविद्यालयों में होगा। इनमें पूर्णिया जिलांतर्गत पूर्णिया महाविद्यालय, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, एमएल आर्य महाविद्यालय कसबा, जीएलएम महाविद्यालय बनमनखी, आरएल महाविद्यालय माधवनगर भवानीपुर,
कटिहार जिलांतर्गत डीएस महाविद्यालय, एमजेएमएम महाविद्यालय, आरडीएस महाविद्यालय सालमारी, केबी झा महाविद्यालय, अररिया जिलांतर्गत फारबिसगंज महाविद्यालय, अररिया महाविद्यालय और किशनगंज जिलांतर्गत मारवाड़ी महाविद्यालय और नेहरू महाविद्यालय बहादुरगंज शामिल है।
पहले चुनाव 28 जनवरी को--
महाविद्यालयों में पहले छात्र संघ चुनाव 28 जनवरी को निर्धारित था। इसके लिए मतदाता सूची का औपबंधिक प्रकाशन नौ जनवरी को किया गया था। इस पर आपत्ति 10 एवं 11 जनवरी को लिया गया था। बाद में जनवरी में विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर तिथि में परिवर्तन किया गया था।
इसके बाद छात्र संघ चुनाव की तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई थी। इसके लिए नामांकन 30 एवं 31 जनवरी को और प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची दो फरवरी को जारी होनी थी। मतदान 15 फरवरी को प्रात: नौ बजे से संध्या पांच बजे तक एवं उसी दिन मतगणना संध्या छह बजे से होनी थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार