जिला प्रशासन का मैत्री फुटबॉल मैच आज से

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के भलूई हॉल्ट स्थित विजय स्पोर्टिंग फुटबॉल खेल मैदान पर लखीसराय जिला प्रशासन के सौजन्य से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन का मैत्री फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता शुरू करने से पूर्व एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ने सोमवार को भलूई हॉल्ट स्थित विजय स्पोर्टिंग फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चानन थाना के एसआइ राजकुमार राम व अंबिका प्रसाद शर्मा के साथ आयोजन को लेकर विमर्श किया। मैदान के चारों तरफ से अतिक्रमण हटाने को भी कहा। एएसपी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में कुल आठ आदिवासी टीमें शामिल होगी। जिसमें आजाद स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब जगुआजोर, गोरधोबा, कुंदर, पचेसरी, तमकुलिया, कछुआ, बासकुंड आदि टीमें शामिल है। प्रतियोगिता नोक आउट के आधार पर होगी। प्रतियोगिता की सारी तैयारी चानन थाना द्वारा पूरी कर ली गई है। निरीक्षण में एसआइ राजकुमार राम, अंबिका प्रसाद शर्मा, बीएमपी कैंप बसुआचक के एसटीएफ प्रभारी अनुज कुमार एवं सैप, बीएमपी व एसटीएफ के जवान उपस्थित थे।

विद्युत कनेक्शन किए बिना ही भेजा जा रहा बिल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार