कार्रवाई के लिए पीड़ित ने लगाई डीएसपी से गुहार

सहरसा। सलखुआ थाना क्षेत्र के नमकी पुल रेलवे लाइन के किनारे तीन युवकों द्वारा 28 फरवरी को हथियार का भय दिखाकर उटेशरा गांव निवासी जितेन्द्र भगत से नकदी सहित मोबाइल छीन लिया गया। इस मामले में सलखुआ थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने डीएसपी मृदुला कुमारी को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने बताया कि 28 फरवरी को दिन दहाड़े कोपरिया गांव से लौटने के क्रम में नमकी पुल के समीप लूटपाट कर गोली फायर कर दिया जो सिर को छूते हुए निकल गयी। वहीं चाकू से हमला किया लेकिन वह उसके हाथों में लगा। पीड़ित ने कहा कि सब लोग लूटपाट कर भाग गया। इसी दौरान वहां बगल में घास काट रही महिला ने बताया कि तीन युवकों में एक कोपरिया गांव निवासी बिजो यादव का पुत्र ललित कुमार था। इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष एम रहमान ने बताया कि आपसी विवाद है। मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घोड़ी ने अजूबा बच्चे को दिया जन्म यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार