इंटर कॉपी जांच में लगाए गए आदेशपाल और लिपिक

बेगूसराय। प्रारंभिक से लेकर इंटर स्तर तक के नियमित, नियोजित शिक्षकों सहित वित्तरहित, अनुदानित शिक्षकों की हड़ताल से इंटर कॉपी का मूल्यांकन कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। इससे निपटने के लिए शिक्षा विभाग लगातार मूल्यांकनकर्ताओं को जहां बदल रही थी, वहीं, सोमवार को विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसमें जिले के तमाम स्कूलों में कार्यरत गैर हड़ताली लिपिकों एवं आदेशपाल तक को इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगा दिया है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लिपिकों एवं आदेशपाल को एमपीपाी कार्य के लिए लगाया गया है। यह सभी आब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर में कम भरे गए गोले को मुक्कमल करेंगे। बताते चलें कि कॉपी जांच के लिए शिक्षक योगदान नहीं कर रहे हैं। जबकि मार्क पोस्टिग के लिए प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक सहित तालीमी मरकज और शिक्षा स्वयं सेवकों को भी लगाया गया है। उसके बाद भी संख्या काफी कम पड़ रही है।
डिग्री कॉलेज के लिए सिडिकेट की बैठक में मुद्दा उठाएगा विवि छात्र संघ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार