वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

गोपालगंज : थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण उग्र हो गए तथा रविवार को हाईवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे थे।

नदी में डूबे लोगों का सुराग नहीं मिलने पर भड़के ग्रामीण यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात उचकागांव थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव निवासी त्रिभुवन राम अपने भतीजे राहुल राम के साथ बखरी से अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही वे हाईवे पर सासामुसा के समीप हाईवे पर पहुंचे, तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में त्रिभुवन राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया। इधर जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच रविवार की सुबह मृतक के गांव से मौके पर पहुंच गए तथा हाईवे को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। लगभग दो घंटे तक ग्रामीणों ने एनएच पर टायर जलाकर आगजनी करने के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद, इंद्रजीत प्रसाद और अनिल कुमार आदि अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। पदाधिकारियों ने परिजनों की बात उचकगांव प्रखंड के अंचल पदाधिकारी से कराई। जिसमें अंचल पदाधिकारी ने नियमसंगत मुआवजा देने की आश्वासन परिजनों को दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। घटना को लेकर दुर्घटना में मृत इंद्रजीत राम की पत्नी ममता देवी के बयान पर कुचायकोट थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार