इंटर की फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाला पंचायत शिक्षक बर्खास्त

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : इंटर की फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाला पंचायत शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कर सेवामुक्त करने का आदेश जारी किया है। डीईओ मनोज कुमार ने यह कार्रवाई पटना के लोकायुक्त कार्यालय में परिवादी देवेन्द्र कुमार के दायर याचिका के बाद जांचोंपरांत किया है। डीईओ ने बताया कि बेन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बालचंद बिगहा में पदस्थापित पंचायत शिक्षक मनोज कुमार ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग से इंटर की डिग्री नियोजन के समय प्रस्तुत किया गया था जो जांचोपरांत फर्जी पाया गया। उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालय की डिग्री दी गई थी उन्हें मान्यता मिली ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि शिक्षक मनोज कुमार की सेवा समाप्त करते हुए उनसे सेवा के दौरान दिए गए मानदेय की वापसी के लिए नीलाम पत्र दायर किया गया है। उन्होंने कहा कि 2012 में ही जांच के बाद इस शिक्षक को हटाने के लिए पंचायत सचिव व बेन नहुस के मुखिया को आदेश दिया गया था। लेकिन इतने समय बीतने के बावजूद आज तक इस संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले मुखिया व पंचायत सचिव पर भी गाज गिरनी लगभग तय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हड़ताल पर बैठे शिक्षकों के बीच पहुंचे पूर्व विधान सभा प्रत्याशी ने साथ का दिया भरोसा

नो इंट्री में घुसे ट्रक ने स्कार्पियो, मारुति कार व एक मकान को किया क्षतिग्रस्त यह भी पढ़ें
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर सरकार भले ही मौन है लेकिन कई संगठन, कई पार्टियों का साथ भी उन्हें धीरे-धीरे मिलने लगा है। सोमवार को सिलाव के बीआरसी में सरकार के खिलाफ आवाज लगाते शिक्षकों के बीच राजगीर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. अमीत कुमार पासवान पहुंचे। शिक्षकों के बीच पहुंचे पासवान ने कहा कि वे शिक्षकों के साथ हैं। कहा कि कितनी हैरत की बात है कि एक ही तरह के काम करने वाले शिक्षकों का वेतन अलग-अलग है। यह किसी भी हाल में सही नहीं है। वे शिक्षकों के हाल के संबंध में केन्द्र सरकार से बात करेंगे। राज्य की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था के प्रति उनका ध्यानाकर्षण करना बेहद जरूरी है। वहीं सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश आज विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। सीसीए जैसे कानून लाकर सरकार देश को अस्थिर करने पर तुली है। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, सीमा कुमारी, अजीत कौशिश सहित कई लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार