होली के लिए मंगाई गई 350 बोतल शराब जब्त

बक्सर : होली में शराब की आपूर्ति के लिए तस्कर डाल-डाल तो पुलिस पात-पात खेल रही है। रविवार की देर रात पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से होली में बिक्री के लिए मंगाई गई 350 बोतल शराब को जब्त कर लिया। वहीं, नशे में हंगामा कर रहे एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ महदह में पुलिस ने कच्ची शराब भी पकड़ी। सैकड़ों लीटर कच्ची शराब को विनिष्ट कर दिया गया।

इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनों से चलाए जा रहे अभियान से तस्करों की गतिविधियां जरूर कम हो गई हैं। हालांकि, चोरी छुपे रात के अंधेरे में तस्कर शराब की खेप पार करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। इसकी जानकारी देते मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात 12 बजे के करीब पुलिस गश्त के दौरान तस्करी का 350 बोतल शराब जब्त किया गया है। पुलिस को यह सफलता चौसा स्टेशन रोड पर रात्रि गश्ती के दौरान मिली है। 12 बजे रात को बाइक से जा रहे एक युवक को जैसे ही रोकने का इशारा किया गया तो वह बड़ा झोला फेंक कर भाग निकला। झोले की तलाशी के दौरान उसमे 350 बोतल देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि शराब फेंककर भागे तस्कर की पहचान कर ली गई है। उसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर तलाश की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर रात एक बजे चौसा गोला पर आई एक बारात में नशे की हालत में एक शराबी द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए बारात से नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान स्थानीय रोहित कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। युवक को जेल भेजा जा रहा है।वहीं, देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महदह गांव के अनुसूचित बस्ती में बनायी जा रही कच्ची शराब के लिए छापामारी की गई। जिसमें एक तस्कर के साथ सैकड़ों लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार संतोष राम को सोमवार को जेल भेज दिया गया। एक अन्य मामले में निधुवा गांव में शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फौजी की पहचान स्थानीय गांव निवासी शैलेन्द्र यादव के रूप में की गई।
रिमझिम फुहारों के बीच गर्मी ने दी दस्तक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार