छह शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

अरवल : शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन कार्य में भाग नहीं ले रहे शिक्षकों पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर इस जिले में भी ऐसे छह शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा ऐसे शिक्षक नेताओं को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है जो लोग मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस जिले में अब तक छह शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकांश शिक्षक बीमारी का बहाना बनाकर मूल्यांकन कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय चंदा के शिक्षक सुजीत कुमार, रविशंकर शास्त्री, पिजरावां के शिक्षक मुन्ना कुमार, इंजोर के नंदकिशोर कुमार, कामता उच्च विद्यालय के संजीव कुमार तथा पिजरावां हाई स्कूल मो रहमतुल्लाह के विरूद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वे लोग अब तक मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं दे पाए थे।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं होली का त्योहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार