नो इंट्री में घुसे ट्रक ने स्कार्पियो, मारुति कार व एक मकान को किया क्षतिग्रस्त

संवाद सहयोगी, हिलसा : पुलिस की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण नो एंट्री अवधि में बाजार में घुस आया तेज रफ्तार ट्रक ने कहर ढाहते हुए 2 गाड़ियों एवं एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना बीती रात 8.30 बजे हिलसा बाजार की है। हालांकि इस घटना में मानवीय क्षति नहीं हुई है। फिर भी नो एंट्री अवधि में तेज रफ्तार में ट्रक एवं अन्य बड़े वाहनों के लगातार हो रहे परिचालन ने हिलसा थाना पुलिस की कार्य शैली एवं जवाबदेही पर सवालिया निशान लगा दिया है। विदित हो कि मां के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान के पुत्र की ट्रक से कुचल जाने की मौत हो जाने के उपरांत हिलसा बाजार में सुबह के 6:00 बजे से रात के 9:00 बजे के बीच प्रशासन ने बस एवं अन्य यात्री वाहनों को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा रखा है। प्रशासन ने हिलसा शहर में नो एंट्री अवधि में ट्रकों के प्रवेश को रोकने की पूरी जिम्मेवारी हिलसा थाना की पुलिस को सौंप रखी है। जिसका अनुपालन करने में हिलसा पुलिस फिसिडी सिद्धि साबित हो रही है। सुबह में स्कूल खुलने के समय में प्रतिदिन बड़े ट्रक तो गुजर ही रहे हैं। वही रात में निर्धारित समय 9:00 बजे एक घंटा पहले ही ट्रकों का प्रवेश शुरू हो जाता है। उन ट्रकों की रफ्तार बाजार के लिए निर्धारित गति सीमा से 5- 6 गुना तक ज्यादा होती है। उस वक्त बाजार में काफी चहल-पहल होती है। ऐसे में हमेशा हादसे का डर बना रहता है। जो रविवार की रात्री में सही साबित हुआ। रात 8:30 बजे उत्तर दिशा की ओर से तेजी से बाजार से गुजरते ट्रक ने वरुण चौक चौराहा पर बारात जा रहा एक स्कॉर्पियो एवं एक मारुति कार में टक्कर मार दी। भागने के क्रम में ट्रक ने तारा बीबी मजार के पास धीरज के मकान में भी टक्कर मार दिया। टक्कर मार कर भागते ट्रक को एक किलोमीटर दूर एस एन एल के पास पकड़ा गया। इस घटना के बाद हिलसा के थानेदार के साथ आधा दर्जन पदाधिकारी सड़क पर उतरे । तब जाकर रोड को क्लियर किया जा सका।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार