ग्रामीणों क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन की नहीं है व्यवस्था

सहरसा। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के नारे को लेकर सरकार स्वच्छता मिशन, लोहिया स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम चला रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान सिर्फ शौचालय निर्माण तक ही सीमित रह गया है। सड़क किनारे फैले कचरा पर प्रशासन का नहीं जा रही है और न ही ग्रामीण इस ओर पहल कर रहे हैं। महिषी में राजनपुर-कर्णपुर पथ पर महिषी चौक, प्रखंड रोड, आशो देवी उच्च विद्यालय के पास नहरवार, बलुआहा से गड़ौल जाने वाली सड़क समेत लगभग सभी ग्रामीण सड़क के किनारे कचरा जमा रहता है। लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण में प्रशासन के केन्द्रित अभियान के बाद भी प्रखंड मुख्यालय के महिषी गांव के सड़कों के किनारे ही कई स्थलों पर खुले में शौच देखे जाते हैं। जबकि सरकार के योजना के तहत कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़ा पीट, जलजमाव से निजात के लिए सोख्ता बनाने का निर्देश दिया गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसपर अमल नहीं हो रहा है।

पैक्स अध्यक्षों की बैठक चार मार्च को यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार